My Blog List

Monday, August 26, 2013

Heavy Monsoon in Bandhavgarh.

The Monsoon is exceptionally good in Bandhavgarh Tiger Reserve this year. All the ponds, check dams are overflowing.

Wednesday, January 9, 2013

पुंछ में सेना के दो जवानों की शहादत

पुंछ में सेना के दो जवानों की शहादत और उनके शवों को पाकिस्तानी सेना द्वारा  क्षतविक्षत किया जाना बहुत दुखद है. अभी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बड़े अच्छे माहौल में खेलकर गई है और, जैसा इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान का आम नागरिक भारत के साथ अच्छे संबंधों का हिमायती है, तब ऐसी घटनाएँ क्यों हो रही हैं. दरअसल हमारा सामना दो पाकिस्तानों से है. एक वह जिसके नुमाइंदे आई. एस. आई. और पाकिस्तानी सेना है और दूसरा वह जो लोकतान्त्रिक पाकिस्तान है और जहाँ भारत की ही तरह तरक्कीपसंद और अमनपसंद लोग रहते हैं. सारी खुराफातों के लिए आई. एस. आई. और सेना जिम्मेदार है जिसपर पाकिस्तानी नेताओं और अवाम का कोई बस नहीं है. अभी वहां चुनाव नज़दीक हैं और पाकिस्तानी सेना नहीं चाहती कि कोई मज़बूत राजनीतिक नेतृत्व सत्ता में आए. इसीलिए गडबड़ी फैलाने की कोशिश हो रही है. आगे स्थितियां और बिगड़ सकती हैं. भारत को यहाँ दो काम करने होंगे - एक तो अपनी सैन्य शक्ति को मज़बूत करना और दूसरा पाकिस्तान की स्थितियों पर कड़ी नज़र रखना. भारत को सकारात्मक पाकिस्तान को सहारा देना होगा और नकारात्मक पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक्स्पोज़ करना होगा.